क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए औली में पर्यटकों ने बुकिंग शुरू कर दी है। औली के जीएमवीएन में 90% तक बुकिंग हो चुकी है जबकि प्राइवेट होटल और टेंट में भी करीब 50% कमरे बुक हो चुके हैं।
क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए औली में पर्यटकों ने बुकिंग शुरू कर दी है। कोरोना से ठप पड़ा पर्यटन व्यवसाई अब पटरी पर आता दिख रहा है। औली के जीएमवीएन में 90% तक बुकिंग हो चुकी है जबकि प्राइवेट होटल और टेंट में भी करीब 50% कमरे बुक हो चुके हैं। कोरोना के बाद से औली और जोशीमठ क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां ठप पड़ी है। क्रिसमस और नए साल के लिए हर साल औली में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इसके लिए इन दिनों औली में होटलों की बुकिंग चल रही है।
औली में जीएमवीएन के प्रबंधक नीरज उनियाल ने बताया कि औली में 90% कमरे बुक हो चुके हैं, सभी बुकिंग 20 दिसंबर से जनवरी के पहले सप्ताह के बीच की है। वहीं जोशीमठ में जीएमवीएन के प्रबंधक प्रदीप मंद्रवाल ने बताया कि उनके यहां 50% बुकिंग हो चुकी है, जबकि होटल एसोसिएशन औली के अध्यक्ष अंती प्रकाश शाह के अनुसार प्राइवेट होटलों में भी करीब 50% बुकिंग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद यह बुकिंग राहत देने वाली है। होटल व्यवसायियों को आने वाले दिनों में बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है।
इस साल औली में कम बर्फबारी हुई है। नवंबर के अंतिम सप्ताह में जरूर यहां बर्फबारी हुई लेकिन उसके बाद यहां बर्फ नहीं गिरी। स्थानीय होटल और टेंट संचालकों को उम्मीद है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में अच्छी बर्फबारी हो जाएगी। अच्छी बर्फबारी होने के बाद संचालकों को उम्मीद है कि दिसंबर में यहां पर्यटक काफी संख्या में आ जाएंगे। अभी औली के ऊपर हल्की बर्फ है, जबकि पिछले साल इन दिनों तक वहां दो से तीन फीट बर्फ जम गई थी।
0 Comments