कोटद्वार के लोअर कालाबड़ निवासी एक व्यक्ति ने सात लोगों पर मोबाइल टावर लगाने के नाम पर उसके साथ करीब एक लाख 75 हजार रूपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
कोटद्वार के लोअर कालाबड़ निवासी एक व्यक्ति ने सात लोगों पर मोबाइल टावर लगाने के नाम पर उसके साथ करीब एक लाख 75 हजार रूपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। व्यक्ति ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है।
लोवर कालाबड़ निवासी अमित कुमार जायसवाल ने तहरीर में कहा है कि बृहस्पतिवार को उनके मोबाइल नंबर पर जियो टावर लगवाने के लिए एक मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनकी जमीन 15 सालों के लिए लीज पर ली जाएगी, जिसके लिए उन्हें 25 लाख रूपये एकमुश्त और 20 हजार रूपये प्रतिमाह किराया दिया जाएगा। जमीन पर टावर लगाने के लिए उक्त व्यक्ति ने अपने और अन्य छह साथियों के विभिन्न खातों में 1,75,760 रूपये की धनराशि जमा करवा ली। साथ ही पुनः फोन कर 89,180 रूपये की धनराशि जमा कराने के लिए कहा।
आरोपियों द्वारा दोबारा फोन करने पर व्यक्ति को धोखाधड़ी का शक हुआ। जिसके बाद व्यक्ति द्वारा कोतवाली पुलिस में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में विश्वजीत नाईक, मनीष शर्मा, गोविंद राम, लोकेश राठौर, कौशिक सेठ, रीता गौड़ा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments