उत्तराखंड : शराब पिलाकर युवती से किया जबरदस्ती दुष्कर्म, पढ़े पूरा मामला

देहरादून के थाना वसंत विहार क्षेत्र में एक व्यक्ति ने जबरदस्ती घर में घुसकर युवती को शराब पिलाई और उसके बाद युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।


देहरादून के थाना वसंत विहार क्षेत्र में एक व्यक्ति ने जबरदस्ती घर में घुसकर युवती को शराब पिलाई और उसके बाद युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि एक युवती कुछ समय से गुरजीत सिंह नामक व्यक्ति से कार चलाना सीख रही थी। गुरुवार को युवती की मां कहीं काम से चली गई तो युवती की सहेलियां उसके घर पर आई हुई थी। कुछ देर बाद युवती की सहेलियां अपने घर चली गई, जिसके कारण युवती अकेली घर पर थी। 

गुरजीत सिंह ने युवती को कार सीखने के लिए फोन किया तो युवती ने कहा कि आज उनके घर पर कोई नहीं है। इसलिए आज वह नहीं आएगी। इसके बाद आरोपित करीब 12 बजे युवती के घर के बाहर आ गया और फोन करके युवती को बाहर बुलाने लगा। 

युवती जब घर से बाहर आई तो आरोपित ने कहा कि आज उसकी मां की कार से ही कार चलाना सिखाएगा। युवती के मना करने के बावजूद ड्राइवर ने युवती को घर के अंदर से कार की चाबी लेकर आने को कहा। जब युवती घर के अंदर चाबी लेने के लिए गई तो आरोपित घर के अंदर घुस गया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित ने युवती को जबरदस्ती शराब पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोपित ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। शाम करीब छह बजे जब युवती को होश आया तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। युवती की आवाज सुनकर पड़ोसी उसके घर पर पहुंचे और युवती की मां को इस बारे में सूचना दी। युवती की मां ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया तो पुलिस भी कुछ ही समय बाद मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया। 

युवती को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। आरोपित ने युवती को बुरी तरह से पीटा भी हुआ था। आरोपित की पहचान गुरजीत सिंह निवासी हरबंशवाला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवती कॉलेज में पढ़ती है और उसके पिता बाहर नौकरी करते हैं।

Post a Comment

0 Comments