उत्तराखंड में एक बारात की बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है। सड़क हादसे में 1 की मौत हो गई है जबकि 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उत्तराखंड : अल्मोड़ा जिले से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है, अल्मोड़ा जिले के लोधिया स्थित बरसीमी गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। हादसा यह है, यहां एक बारात की बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है। सड़क हादसे में 1 की मौत हो गई है जबकि 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़े : प्रदेश में खेल गतिविधियां के लिए एसओपी (SOP) जारी, इनको मिलेगी बड़ी राहत
प्राप्त जानकारी मुताबिक, अल्मोड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के लोधिया स्थित बरसीमी गांव से मोना रामगढ़ गई थी। विवाह समारोह संपन्न होने के बाद बारात वापस होते समय दुल्हन के घर से कुछ दूरी पर बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। ये दुःखद ख़बर परिजनों तक पहुंची तो हादसे की खबर ने सनसनी मचा दी।
यह भी पढ़े : दिल्ली पुलिस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, पढ़े पूरा मामला
बता दें, हादसे होते ही मौके पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान लोधिया निवासी रमेश राम की मौके पर मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बारात में सन्नाटा पसर गया। मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में टाइगर सफारी योजना का आज शिलान्यास करेंगे वन मंत्री
0 Comments