उत्तराखंड के गोपेश्वर नगर के पोस्ट ऑफिस रोड पर एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
उत्तराखंड के गोपेश्वर नगर के पोस्ट ऑफिस रोड पर एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दुकान के आग लगने से चारों ओर अफरा तफरी का माहौल हो गया। दुकान के समीप दो बैंक शाखाएं और अन्य दुकानें भी हैं, अगर फायर सर्विस टीम समय पर नहीं पहुंचती तो करोड़ों का नुकसान हो सकता था।
फायर सर्विस प्रभारी संदेश कुमार सकलानी ने बताया कि जिला कंट्रोल रूम से सुबह 4:15 बजे नगर में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर दुकान का शटर बोल्ड कटर से तोड़ा गया तो आग की लपटे बाहर तक आ गई। बिजली सप्लाई बंद करके करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं दुकान मालिक बलवीर सिंह अपने घर करनाल गए थे और करीब तीन सप्ताह से दुकान बंद थी। दुकान में करीब 30 लाख रूपये का सामान रखा था।
0 Comments