उत्तराखंड दुखद खबर : चौथी मंजिल से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, पढ़े पूरा मामला

उत्तराखंड के मसूरी में माल रोड स्थित होटल बीचवुड की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।  पुलिस अभी हत्या और हादसे दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है।


उत्तराखंड के मसूरी में माल रोड स्थित होटल बीचवुड की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की पहचान अमित वर्मा उम्र 29 वर्ष पुत्र अशोक वर्मा निवासी साउथ रोड लंढोर बाजार मसूरी के रूप में हुई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस द्वारा युवक की मौत की तफ्तीश की जा रही है, पुलिस अभी हत्या और हादसे दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है।

होटल मैनेजर ने बताया कि अमित के कुछ दोस्त देहरादून से आए हुए थे। करीब पांच दोस्त ने मॉल रोड पर स्थित एक होटल में पार्टी करने के लिए कमरा लिया था। तीन दोस्त तो रात हो ही निकल गए थे, जबकि अमित और उसका एक दोस्त होटल में ही रुक गए थे, लेकिन सुबह अमित की लाश के होटल के नीचे सड़क पर पड़ी हुई मिली। होटल मैनेजर ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने मुताबिक प्रथम दृष्या मामला हादसे का लग रहा है। लेकिन दूसरे एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है। अमित के दोस्तों से भी पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है कि रात को अमित ने काफी शराब पी थी और नशे की हालत में वो शौच करने गया होगा। शौचायल के बराबर में खिड़की थी, जहां से शायद उसने खिड़की खोली होगी और नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई होगी। कमरे में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। इसीलिए होटल के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि खिड़की की ऊंचाई लगभग 4 फीट है साथ ही वहां पर किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। जिससे कि हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। पूर्व में भी इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं। 

इस संबंध में सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने कहा कि होटल प्रबंधन से इस संबंध में बात की जायेगी। वहीं मसूरी होटल एसोसिएशन से वार्ता कर इस समस्या का समाधान किया जाएगा व सभी को निर्देशित किया जायेगा कि होटलों की खिड़कियों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायं ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। घटना की सूचना पर फांरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची व अपने स्तर से जांच शुरू कर दी।

Post a Comment

0 Comments