उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के खटीमा में सेना के एक जवान ने आत्महत्या कर ली है। मृतक जवान के परिवार वालों ने बेटे की आत्महत्या का कारण एक युवती और उसके परिवार वालों को बताया है।
जानकारी के अनुसार विपिन का कुआंखेड़ा गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि युवती व उसके परिजन उस पर शादी के लिए दबाव बना रहे थे। शादी न करने पर झूठा मुकदमा और नौकरी खत्म करने की धमकी दे रहे थे। इस पर गांव में एक दिन पूर्व पंचायत भी हुई थी, जिसमें शादी न करने पर युवती ने 40 लाख रुपये देने व तीन बीघा भूमि नाम पर करने की बात कही थी। इसको लेकर विपिन काफी परेशान चल रहा था। जानकारी मिली है कि शनिवार सुबह विपिन शौच का बोलकर घर से बाहर गया और काफी देर तक घर नहीं लौटा। परिवार वालों ने विपिन को खोजा। घर के पीछे विपिन का शव आम के पेड़ पर लटका हुआ मिला। मृतक के पिता नरेश सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित युवती व परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

0 Comments