पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार में रहने व पास गावँ में रहने वालों लोगों के लिए ख़ुशख़बरी है। जी हाँ कोटद्वार-दिल्ली के लिए सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के उद्घाटन को तीन मार्च की तिथि तय की गई है।
उत्तराखंड : राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के प्रयासों से नई दिल्ली से टनकपुर के लिए पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस और नई दिल्ली से ही कोटद्वार के लिए सिद्धबली जनताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन की तारीखें तय हो गई हैं। 26 फरवरी को पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन और तीन मार्च को सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन होगा।
यह भी पढ़े : इन 5 राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों की अब सीमा पर होगी कोरोना जांच
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है। उन्हीं के प्रयासों से रेल मंत्रालय ने इन रेल गाड़ियों के संचालन की अनुमति दी थी। उनके आग्रह पर रेल मंत्री ने रेलगाड़ियों के नाम पूर्णागिरी और सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस घोषित किए थे।
यह भी पढ़े : कुंभ स्नान के लिए हरिद्वार में 72 घंटे पहले की लानी होगी Covid -19 निगेटिव रिपोर्ट
अब रेल मंत्री ने राज्यसभा सांसद को रेल गाड़ियों के उद्घाटन की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक दोनों रेलगाड़ियों का उद्घाटन रेल मंत्री वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस अवसर पर टनकपुर में भाजपा के लोकसभा सदस्य अजय भट्ट और अजय टम्टा शामिल होंगे। जबकि कोटद्वार में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी वर्चुअल माध्यम से जुड़ सकते हैं।

0 Comments