उत्तराखंड : CM रावत का इस्तीफा, AAP के मंत्री का वॉर, बोले - 2022 से पहले मान ली हार

मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलकर बीजेपी ने 2022 से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।



उत्तराखंड में सियासी संकट लगातार गहराता दिखाई दे रहा है। राजधानी देहरादून से लेकर दिल्ली तक इस राजनीतिक उठापटक की गर्माहट को न केवल महसूस किया जा सकता है बल्कि अब देखा भी जा सकता है। जी हाँ इस राजनीतिक सियासी उठापटक के बाद आखिरकार त्रिवेंद्र रावत ने CM पद से इस्तीफा दे दिया है। 

यह भी पढ़े : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पद से इस्तीफा दिया, हरीश रावत का बड़ा बयान, पढ़े पूरी ख़बर

जानकारी मुताबिक़, CM रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। ताजा मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है। अभी इस बारे में खुद CM त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरफ से पुष्टि की जानी बाकी है। 

खबरें ये भी हैं कि रावत की जगह श्रीनगर गढ़वाल से बीजेपी विधायक धन सिंह रावत राज्य के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। हालांकि और भी नामों पर चर्चा हो रही है। इस्तीफे से पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलने पहुंचे। वहां उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा। 

AAP का बीजेपी पर साधा निशाना 

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा दिए जाने पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलकर बीजेपी ने 2022 से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि 4 साल में बीजेपी एक ऐसा काम नहीं कर सकी, जिसके दम पर दोबारा वोट मांगे जा सके। 

यह भी पढ़े : त्रिवेंद्र सिंह रावत का उत्तराखंड के CM पद से इस्तीफा, कल होगा बड़ा एलान, कौन बनेगा अगला CM

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को उत्तराखंड की जनता के 4 साल खराब करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। आपको बता दें कि मनीष ने त्रिवेंद्र सरकार को प्रदेश के विकास में किए गए 5 कामों पर खुली डिबेट की चुनौती दे दी थी।


Post a Comment

0 Comments