महामारी को काबू में करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है।
कोरोना से जुड़े आंकड़े एक बार फिर डराने लगे हैं। देश में मंगलवार को कोरोना के 24,492 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 131 लोगों की मौत हो चुकी है। महामारी को काबू में करने के लिए राज्य सरकारें एहतियाती कदम उठा रही हैं। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है।
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए गुजरात सरकार ने मंगलवार को चार बड़े शहरों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकारी आदेश के तहत अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत और राजकोट में अब रात के दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। जबकि पहले रात बारह बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया था। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अगुवाई में कोरोना वायरस कार्यबल ने मंगलवार को अपनी कोर समिति की बैठक में यह फैसला लिया। सरकार ने कहा, ‘राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रात के दस बजे से लेकर सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.’आदेश के मुताबिक ये पाबंदी 31 मार्च तक प्रभावी होगी।

0 Comments