पौड़ी गढ़वाल : प्रेम प्रसंग का पता चलने पर चाची और भतीजे ने फांसी लगाकर दी जान

थाना क्षेत्र पैठाणी में रिश्ते में चाची और भतीजे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से दूर जंगल में पेड़ से लटके पाए गए। 


पौड़ी गढ़वाल : थाना क्षेत्र पैठाणी में रिश्ते में चाची और भतीजे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से दूर जंगल में पेड़ से लटके पाए गए। बताया जा रहा है कि दोनों में प्रेम प्रसंग था। प्रेम प्रसंग के सार्वजनिक होने पर दोनों ने खुदकुशी कर ली। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में शादी समारोह से लौट रहे स्‍वजनों की पलटी कार, 4 की मौत, 2 गंभीर

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, थलीसैंण तहसील के एक गांव में चाची और भतीजे की खुदकुशी का मामला प्रकाश में आया है। थानाध्यक्ष पैठाणी प्रताप सिंह ने बताया कि हीरा देवी व रिंकू का शव गांव से करीब 25 किमी दूर जंगल में पेड़ से लटके पाए गए। घटना की सूचना ग्राम प्रधान उत्तम सिंह ने दी थी। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत, पढ़े पूरा मामला

प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों के बीच करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पूर्व दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में स्वजनों को पता चल गया था। जिस पर हीरा देवी व रिंकू 13 मार्च को गांव से चले गए थे। हीरा देवी के पति कमल सिंह ने पत्नी की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। 

यह भी पढ़े : राजधानी के एक होटल में मिला युवती का शव, सनसनी फैली

इस बीच 14 मार्च की सुबह ग्राम प्रधान उत्तम सिंह के फोन पर रिंकू की मिस काल आई थी, जिस पर ग्राम प्रधान उत्तम सिंह ने रिंकू को फोन किया तो उसने बताया कि वह जंगल में हैं, जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान ने पुलिस व स्वजनों को दी। जब ग्रामीण रिंकू के बताए स्थान पर पहुंचे तो देखा कि दोनों के शव एक ही पेड़ से लटक रहे थे। थानाध्यक्ष प्रताप ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएससी चाकीसैंण भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े : कोटद्वार में पत्नी को नशीला पदार्थ खिला कर उतारा मौत के घाट, पति गिरफ्तार, पढ़े पूरा मामला

2018 में हुई थी शादी

कमल सिंह व हीरा की शादी नवंबर 2018 को हुई थी। हीरा का 6 माह का बेटा भी है। कमल गांव में ही खेतीबाड़ी व मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। वहीं मृतक रिंकू भी गांव में ही मजदूरी करता था। रिंकू हीरा से 4 साल छोटा बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments