दुःखद हादसा : उत्तराखंड में शादी समारोह से लौट रहे स्‍वजनों की पलटी कार, 4 की मौत, 2 गंभीर

बीते सोमवार को ददर्नाक सड़क हादसे में तीन लोगों की घटना स्‍थल पर ही मौत हो गई। बता दें, उधम सिंह नगर जिले के किच्‍छा में युवक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो पलट गई।


उत्तराखंड : जनपद उधम सिंह नगर से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। बीते सोमवार को ददर्नाक सड़क हादसे में तीन लोगों की घटना स्‍थल पर ही मौत हो गई। बता दें, उधम सिंह नगर जिले के किच्‍छा में युवक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो पलट गई। दर्दनाक हादसे में युवक सहित कार में सवार तीन लोगों की घटना स्‍थल पर ही मौत हो गयी। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत, पढ़े पूरा मामला

जानकारी मुताबिक़, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज रुद्रपुर के एक निजी अस्‍पताल में चल रहा है। वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

यह भी पढ़े : राजधानी के एक होटल में मिला युवती का शव, सनसनी फैली

प्राप्त जानकारी अनुसार, बसंत गार्डन किच्छा निवासी जगदीश गोयल की पुत्री की सोमवार रात शादी थी। स्वजन गदरपुर में वैवाहिक समारोह सम्पन्न करवा कर वापस लौट रहे थे। इंटराक फैक्ट्री के सामने अचानक कार के सामने सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला एफसीआई में कार्यरत चरन सिंह उम्र 40 पुत्र तेज सिंह निवासी किशनपुर किच्छा कार के सामने आ गया। उसे बचाने के दौरान वह कार की चपेट में आ गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क पर कलाबाजी खाते हुए खंती में पलट गई। 

यह भी पढ़े : कोटद्वार में पत्नी को नशीला पदार्थ खिला कर उतारा मौत के घाट, पति गिरफ्तार, पढ़े पूरा मामला

इंटराक के कर्मियों ने घायलों को कार से निकलवा कर सीएचसी किच्छा भिजवाया। दुर्घटना में चरन सिंह के साथ ही कार सवार कुसुमलता आयु 55 वर्ष पत्नी ज्योति प्रकाश शर्मा निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा, मंजू आयु 62 पत्नी जगदीश निवासी बसंत गार्डन किच्छा की मौत हो गयी। जबकि निर्मला देवी पत्नी सुरेंद्र गोयल व रॉकी गोयल पुत्र सुरेंद्र गोयल, अनिता पत्नी मदन गोपाल घायल हो गए। घायलों का रुद्रपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़े : देहरादून में भाई की सगाई में नहीं बुलाया तो, बहन ने लगाई फांसी

Post a Comment

0 Comments