उत्तराखंड : छावनी परिषद् देहरादून के अस्पताल में इस दिन से लगेगा कोरोना टीका

छावनी परिषद देहरादून के अस्पताल में भी बुधवार से कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा। छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन ने टीकाकरण के लिए अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं। 



छावनी परिषद देहरादून के अस्पताल में भी बुधवार से कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा। छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन ने टीकाकरण के लिए अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय की एक टीम भी अस्पताल का निरीक्षण कर चुकी है।  कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद गुप्ता ने कुछ दिन पहले स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री गणोश जोशी से मुलाकात की थी। उन्होंने छावनी परिषद की ओर से संचालित अस्पताल में भी कोरोना के टीकाकरण की मांग की थी।

उनका कहना था कि पूरे शहर में अलग-अलग स्थानों पर सरकारी व निजी अस्पतालों में टीकाकरण चल रहा है। लेकिन छावनी क्षेत्र में किसी भी अस्पताल में टीकाकरण की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे बुजुर्गो को पांच-छह किमी दूर अन्य अस्पताल में जाकर टीका लगवाना पड़ रहा है। कैबिनेट मंत्री गणोश जोशी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इस संर्दभ में बात की। महापौर सुनील उनियाल गामा व राजपुर रोड विधायक खजान दास ने सोमवार को अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया। महापौर ने अधिकारियों से विस्तृत कार्य रिपोर्ट तलब कर प्रत्येक बिंदु की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि नए अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग समाप्ति की ओर है, जिसमें बिजली से जुड़े कार्य ही शेष हैं। यह प्रयास रहेगा कि इसी माह अस्पताल जनता की सेवा में समíपत कर दिया जाए। इसके उद्घाटन लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से जल्द समय लिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments