श्रीनगर गढ़वाल में कांग्रेस की जनआक्रोश रैली से लौट रही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें देवप्रयाग भरपूर गांव के एनएचपीसी गेस्ट हाउस में आराम के लिए ले जाया गया।
उत्तराखंड : आज रविवार को श्रीनगर गढ़वाल में कांग्रेस की जनआक्रोश रैली से लौट रही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें देवप्रयाग भरपूर गांव के एनएचपीसी गेस्ट हाउस में आराम के लिए ले जाया गया। सीएचसी बागी से गई डॉक्टरों की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में लॉकडाउन का दौर शुरू, मसूरी में बना कंटेनमेंट जोन, लोगों के एंट्री बैन
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, कांग्रेस नेत्री इंदिरा हृदयेश की जांच करने वाली टीम के डॉ एनसी पांडे ने बताया कि इंदिरा हृदयेश को डिहाइड्रेशन की समस्या हुई जिससे उनकी तबियत बिगड़ी। रक्तचाप सामान्य है जबकि शुगर लेवल थोड़ा बढ़ा है।
इसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी हैं। श्रीनगर कार्यक्रम के दौरान उनका शुगर लेवल डाउन हो गया था। यहां एम्स में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में पिता को काॅल कर बोला मैं आपका बेकार बेटा हूँ और फिर कर ली आत्महत्या
0 Comments