बीते तीन दिनों में कोटद्वार में 13 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिससे जहां लोग दहशत में है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंच मचा हुआ है।
पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ रहा है। मंगलवार को 24 घंटे में 128 संक्रमित मिले। वहीं, दो मरीजों की मौत हुई। कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख पार हो गई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या भी 1696 हो गई है।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में 26 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 8779 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 48 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हरिद्वार में 20, नैनीताल में 12,उधम सिंहनगर में 22, पौड़ी में 9, अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 2, चमोली में 5 और उत्तरकाशी में 7 संक्रमित मरीज मिले। जबकि चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी में एक भी संक्रमित नहीं मिला।
यह भी पढ़े : सतपुली मल्ली के समीप कार दुर्घटना में महिला की मौत, 4 गंभीर
(30 मार्च 2021) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 100,118.... आज शाम 6:00 बजे तक प्रदेश में 128 और नये मामले सामने आये।@PIBDehradun @PMOIndia @TIRATHSRAWAT @PIBHindi @drharshvardhan @DDNewslive @DDnews_dehradun pic.twitter.com/UjBsDlZ9zd
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) March 30, 2021
कोटद्वार में 13 लोग संक्रमित
गढ़वाल के द्वार कोटद्वार में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक देना शुरू कर दी है। बता दें, शहर कोटद्वार भाबर क्षेत्र में फिर से कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। शहर में दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
जानकारी मुताबिक़, बता दें, बीते तीन दिनों में कोटद्वार में 13 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिससे जहां लोग दहशत में है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंच मचा हुआ है। वर्तमान में राजकीय बेस अस्पस्ताल कोटद्वार में कोरोना के 112 संदिग्ध मरीज भर्ती है और 11 पॉजिटिव मरीज भर्ती है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार कालाबड़ कोटद्वार निवासी 63 वर्षीय पुरूष, गाड़ीघाट कोटद्वार निवासी 35 वर्षीय महिला, निंबूचौड़ कोटद्वार निवासी 29 वर्षीय पुरूष, गाडीघाट निवासी 20 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवक, निंबूचौड़ निवासी 25 वर्षीय युवक, मोटढांक निवासी 25 वर्षीय युवक, बीईएल कॉलोनी कोटद्वार निवासी 58 वर्षीय पुरूष, 3 वर्षीय बालिका, सत्तीचौड़ कोटद्वार निवासी 55 वर्षीय महिला, चर्च रोड कोटद्वार निवासी 62 वर्षीय महिला, 66 वर्षीय वृद्ध, मवाकोट निवासी 24 वर्षीय युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उक्त लोगों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जनपद पौड़ी गढ़वाल में 47 एक्टिव केस है। जिले में अब तक 5081 लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। जिसमें से 4982 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। जिले में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 52 लोगों की मौत हो चुकी है।
0 Comments