सियासी संकट, उत्तराखंड लौटने से पहले क्या बोले CM तीरथ ? पढ़े पूरी ख़बर

उत्तराखंड में सियासी संकट को लेकर जो अटकलें लगी रही हैं, उन पर दिल्ली में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आगामी चुनाव और उत्तराखंड के विकास को लेकर चर्चा हुई है।

Photo : Google

उत्तराखंड में सियासी संकट को लेकर जो अटकलें लगी रही हैं, उन पर दिल्ली में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आगामी चुनाव और उत्तराखंड के विकास को लेकर चर्चा हुई है। उत्तराखंड उपचुनाव पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि यह चुनाव आयोग का फैसला है। केंद्र जो भी फैसला करेगा हम आगे बढ़ेंगे।

जानकारी अनुसार, मुख्यमंत्री के उपचुनाव को लेकर विपक्ष जो सवाल खड़े कर रहा है, उसको लेकर जब सीएम तीरथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो ये नहीं सोचते कि विपक्ष क्या कह रहा है? ये उसका अपना काम है 

विपक्ष कहीं भी जनता के सामने नहीं है। बाकी उपचुनाव का विषय अभी चुनाव आयोग का है। चुनाव कराना है या नहीं, ये सब आयोग के ऊपर है. बाकी केंद्र जो तय करेगा। जरूरी नहीं कि वो नीति हमारे सामने रखेंगे, लेकिन उस रणनीति के साथ हम आगे बढ़ेंगे।

सीएम तीरथ ने बताया कि दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। दोनों के बीच आगामी चुनाव को लेकर बातचीत हुई है। उत्तराखंड में किस तरह से विकास करना है, इसको लेकर भी चर्चा की गई है। केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतराने के लिए प्रदेश सरकार को बहुत सारे काम करने है। इन सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है।

Post a Comment

0 Comments