उत्तराखंड : सीएम रावत से मिले Indian Idol-12 फेम गायक पवनदीप राजन, सीएम ने कही बड़ी बात

प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बीते मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में इंडियन आइडल फेम देवभूमि के गायक पवनदीप राजन ने भेंट की। 


उत्तराखंड : प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बीते मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में इंडियन आइडल फेम देवभूमि के गायक पवनदीप राजन ने भेंट की। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने पवनदीप राजन को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। 

आपको बता दें, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह कहा कि पवनदीप ने अल्प समय में संगीत की दुनिया में प्रसिद्धि पाने के साथ ही प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। उनके गायन से हमारे परम्पंरागत लोक संगीत को भी पहचान मिली है। मुख्यमंत्री से सम्मानित होने पर पवनदीप ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।


जानकारी के मुताबिक़, आपको बता दें, सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-12 इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। बीते दिनों कई बड़े स्थापित गायकों ने शो की जमकर आलोचना की थी। लेकिन फिर भी शो के चाहने वालों पर इसका प्रभाव नहीं दिखाई दिया। वे अभी भी शो को उतने ही शौक से देखते हैं जैसे की पहले देखा करते थे। 

इंडियन आइडल 12 के मंच पर एक से बढ़कर एक प्रतिभागी अपनी जादुई आवाज से जजों का दिल जीत लेते हैं। उन्हीं में से उत्तराखंड के एक उभरते गायक पवनदीप ना केवल एक अच्छे गायक बल्कि एक प्रतिभाशाली संगीतकार भी हैं। 

हारमोनियम, तबले से लेकर मैंडोलिन तक वह कई तरह के वाद्य यंत्र बखूबी बजा लेते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि पवनदीप राजन ने अपनी औपचारिक ट्रेनिंग काफी देर से शुरू की थी। इंडियन आइडल से पहले भी पवनदीप एक सिंगिंग रियलिटी शो पवनदीप मात्र 21 वर्ष की आयु में सिंगिंग रियलिटी शो द वॉयस इंडिया जीत चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments