अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने बनाया नया रिकॉर्ड, 17 साल में जीते 35 खिताब

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी का बार्सिलोना क्लब के साथ 17 साल का करार खत्म हो गया है। क्लब के साथ उनका करार 30 जून को खत्म हो गया।


दुनिया के सबसे पॉपुलर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी का बुधवार को बार्सिलोना के साथ करार खत्म हो गया। आगे उनके भविष्य को लेकर अभी तक जानकारी नहीं है। 

बार्सिलोना को पूरी उम्मीद है कि 34 वर्षीय यह फुटबॉलर क्लब से साथ आगे भी जुड़ा रहेगा। ऐसी चर्चा है कि मेसी बार्सिलोना के साथ दो साल का और करार करने जा रहे हैं। लियोनल मेसी ने 17 साल में बार्सिलोना के साथ 35 खिताब जीते हैं। उन्होंने क्लब के लिए 778 मैचों में रिकॉर्ड 672 गोल दागे हैं। बता दें कि लियोनल मेसी ने अपने रिकॉर्ड 148वें अंतरराष्ट्रीय मैच में दो गोल दागे जिससे अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका में बोलिविया को 4-1 से पराजित किया है।

लियोनल मेसी का रिकॉर्ड

अर्जेंटीना लगातार 17 मैचों से अजेय है। मेसी अर्जेंटीना की ओर से सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने जेवियन मासचेरानो (147) को पीछे छोड़ा है। 34 वर्षीय मेसी ने छठे मिनट में पापू गोमेज के गोल की मदद की और उसके बाद 33वें और 42 मिनट में खुद गोल किए थे।

एक गोल लुटारो मार्टिनेज (65वें मिनट) में किया। बोलिविया के लिए एकमात्र गोल सावेद्रा ने 60वें मिनट में किया। एक अन्य मैच में एडिसन कवानी के गोल से उरुग्वे ने पराग्वे को 1-0 से पराजित किया। 

मेसी ने छेत्री को पीछे छोड़ा

मेसी के 75 अंतरराष्ट्रीय गोल हो गए हैं और वह सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान सुनील छेत्री (74 गोल, 118 मैच) को पीछे छोड़ा। अब यूएई के अली मबखौत (76 गोल, 92 मैच) दूसरे और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (109 गोल, 179 मैच) ही उनसे आगे हैं। 

Post a Comment

0 Comments