कोटद्वार : व्यापारियों के विरोध के चलते बद्रीनाथ मार्ग पर सड़क किनारे बनेगी पार्किंग

कोटद्वार शहर में बद्रीनाथ मार्ग पर अब सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इससे पहले बनी पार्किंग सड़क के बीचों बीच यातायात पुलिस की ओर से बनाई गई थी।


कोटद्वार शहर में बद्रीनाथ मार्ग पर अब सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इससे पहले बनी पार्किंग सड़क के बीचों बीच यातायात पुलिस की ओर से बनाई गई थी। व्यापारियों के विरोध करने के बाद सड़क किनारे पार्किंग बनाने का निर्णय लिया गया है। 

नगर उद्योग व्यापार मंडल के विरोध को देखते हुए कल बुधवार को एसडीएम ने व्यापारियों और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इसमें सड़क पर पार्किंग को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बद्रीनाथ मार्ग पर सड़क के किनारे पार्किंग की व्यवस्था बनाने पर सहमति बनी। 


एसडीएम कार्यालय में हुई बैठक में सीओ अनिल कुमार जोशी और एआरटीओ आरएस कटारिया की मौजूदगी में व्यापारियों ने एक बार फिर सड़क पर बनाई गई पार्किंग का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से व्यापारी अपनी दुकानों पर लोडिंग अनलोडिंग नहीं कर पा रहे हैं। 

एसडीएम योगेश मेहरा ने कहा कि अतिक्रमण हटने के बाद सड़क के किनारे की उबड़-खाबड़ जमीन को समतल करके टेलीफोन के खंभों को हटाया जाएगा, इसके बाद सड़क के दोनों ओर पहले की तरह पार्किंग बनाई जा सकती है। इसके लिए एनएच के अधिकारियों से भी बैठक की जाएगी। उन्होंने बताया कि एनएच के अधिकारियों को आज बृहस्पतिवार को बुलाया गया है।

Post a Comment

0 Comments