शुक्रवार को प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि बस देहरादून, हरिद्वार, रुड़की के मैदानों के अलावा जल्द पहाड़ पर भी चलाई जाएगी।
उत्तराखंड : देहरादून के लोगों का इलेक्ट्रिक बस को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। बता दें कि पहली इलेक्ट्रिक बस देहरादून पहुंच चुकी है। आज शुक्रवार को प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम के साथ देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा, मसूरी विधायक गणेश जोशी, जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य लोग ने बस को देहरादून में ट्रायल के लिए रवाना किया।
यह भी पढ़े : दिल्ली पुलिस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, पढ़े पूरा मामला
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शुरू हुई यह सेवा उत्तराखंड के पर्यावरण के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। इससे प्रदूषण पर काबू पाया जा सकेगा। सीएम ने कहा कि इस सत्र में प्रदेश में जल्द ही 30 बसें आ जाएंगी। उन्होंने कहा कि बस देहरादून, हरिद्वार, रुड़की के मैदानों के अलावा जल्द पहाड़ पर भी चलाई जाएगी।
बता दें, देहरादून में फिलहाल पांच रूटों पर इसका ट्रायल किया जाना है। दून की सड़कों पर इस बस का ट्रायल किया जाएगा। कुल तीन रूट पर बस का ट्रायल होगा और प्रदर्शन के आधार पर चरणवार कुल 30 बसें मंगाई जानी हैं।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में टाइगर सफारी योजना का आज शिलान्यास करेंगे वन मंत्री
बसों से किराये के रूप में जो आय प्राप्त होगी, वह स्मार्ट सिटी कंपनी को मिलेगा। सभी प्रमुख बस स्टॉपेज पर बस का रूट बताने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि बसों में परिवहन निगम के चालक व परिचालक सेवाएं देंगे और परिवहन निगम को भी प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा।
यह हैं बस की विशेषताएं
इलेक्ट्रिक बस को एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। बस में 26 सीट हैं और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर के साथ हाइड्रोलिक रैंप हैं। बस में ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम के साथ इमरजेंसी बटन, मोबाइल चार्जिंग सिस्टम समेत कई सुविधाएं हैं।
यह भी पढ़े : डाक विभाग में 2582 बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, आज अंतिम तिथि

0 Comments