बाड़ के सामान से भरा ट्रक जबरन शहर की ओर ले जाने पर कबाड़ कारोबारी के बेटे और ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल की बीच कहासुनी हो गई थी।
कोटद्वार : कबाड़ के सामान से भरा ट्रक जबरन शहर की ओर ले जाने पर कबाड़ कारोबारी के बेटे और ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल की बीच कहासुनी हो गई थी। मामला 6 दिन पूर्व 22 दिसंबर का है जब ट्रैफिक पुलिस का कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी देवी कोडिया तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान कॉन्स्टेबल संदीप वाहनों को निर्धारित रूट की और भेज रहा था।
इस दौरान कबाड़ से भरा ट्रक जबरदस्ती शहर की ओर मोड़ने लगा। इस बीच ट्रक चालक और कॉन्स्टेबल में कहासुनी हो गई। जिसके बाद कबाड़ व्यापारी के बेटे ने कांस्टेबल के साथ गाली गलौच और मारपीट करनी शुरू कर दी। इस मामले में कोटद्वार पुलिस द्वारा अगले दिन ही जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आरोपी को 25 दिसंबर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, जिस एकल न्यायिक हिरासत में पौड़ी जेल भेज दिया गया।
आपको बता दें कि मामला बीते पांच दिन पहले 22 दिसंबर का कोडिया तिराहे का है, जहां रुट डायवर्ट था। कोतवाली में तैनात पुलिस कांस्टेबल संदीप कुमार की ट्रैफिक कंट्रोल के लिए वहां ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान एक वाहन वहां से गुजर रहा था।
तभी कांस्टेबल संदीप कुमार ने वाहन चालक को रुट डायवर्ट की जानकारी दी और डायवर्ट रूट से वाहन ले जाने को कहा। बस इतने में चर्च रोड मीट मार्केट निवासी जिसान पुत्र यासीन भड़क गया और कार से नीचे उतर कर उसने पहले पुलिसकर्मी को गाली दी और फिर मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सिपाही ने पिटाई करने वाले आरोपी जिसान के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसान के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी आऱोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी जिससे सिपाही आहत था। सिपाही ने डिपार्टमेंट की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे और न्या मांगा था।सिपाही ने कहा था कि अगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई तो उसका मनोबल पुलिस नौकरी करने लायक नहीं बचेगा।
कांस्टेबल ने कहा था कि अगर पुलिस की नौकरी में पिटना ही है तो वह अपने घर में जाकर खेती करेगा और पिटना होगा तो अपने पिताजी से मार खा लेगा।ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। हमने खबर को प्रकाशित किया था। वहीं जानकारी मिली है कि कोतवाली पुलिस ने आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पौड़ी जेल भेज दिया है।
1 Comments
जब पुलिस प्रशाशन में मौजूद सिपाही को न्याय में इतनी देरी हो रही है तो आम आदमी का क्या होगा. कोटद्वार पुलिस को समझना चाहिए
ReplyDelete