ऋषिकेश मुनीकीरेती थाना क्षेत्र शिवपुरी का है जहां एक 24 साल के युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक कुक का काम करता था।
उत्तराखंड : प्रदेश में एक के बाद एक आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोनाकाल के मुश्किल समय में ऐसी घटनाएं ज्यादा सुनने को मिली। ताजा मामला ऋषिकेश मुनीकीरेती थाना क्षेत्र शिवपुरी का है जहां एक 24 साल के युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक कुक का काम करता था। घटना के बाद से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़े : लक्सर में दो युवकों को दिनदहाड़े गोली मारी, एक की मौत, एक की हालत गंभीर
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक एक कैंप में कुक का काम करता था, जिसका नाम नवीन (24) था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे कैंप के कमरे में युवक का शव लटका मिला जिसे देख बाकी वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
यह भी पढ़े : फेसबुक पर युवती ने एक युवक का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
जानकारी मिली है कि कमरे का दरवाजा खुला था और शव लटका हुआ था। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी शिवपुरी द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करके शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया गया। मौके पर कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस द्वारा शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है साथ ही पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना भी कर दी गई।

0 Comments