शहर कोटद्वार नगर से एक दुःखद ख़बर सामने आई है। आज मंगलवार कोटद्वार सनेह रोड पर एक लाल रंग की कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी।
कोटद्वार : जनपद पौड़ी गढ़वाल शहर कोटद्वार नगर से एक दुःखद ख़बर सामने आई है। आज मंगलवार कोटद्वार सनेह रोड पर एक लाल रंग की कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटर में पीछे बैठा युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़ा। उपचार के लिए अस्पताल ले जाते हुए युवक मौत हो गई।
यह भी पढ़े : पौड़ी गढ़वाल में प्रेम प्रसंग का पता चलने पर चाची और भतीजे ने फांसी लगाकर दी जान
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, बताया जा रहा है युवक का नाम इरफान पुत्र मुन्ना (47) निवासी ग्राम फूलबाग, थाना बढ़ापुर, जनपद बिजनौर यूपी का है। अपने पुत्र फरमान “उम्र 20 साल” के साथ स्कूटर नंबर UK 12 4480 से अपने गांव से श्रीनगर गढ़वाल जहां पर उनकी बारबर शॉप है जा रहे थे।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत, पढ़े पूरा मामला
बता दें सनेह और सुखरों के बीच कोटद्वार की तरफ से आती हुई एक लाल रंग की कार ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी जिससे पीछे बैठा इरफान उछलकर सड़क पर गिर पड़ा। जिनको अस्पताल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई और उनका पुत्र फरमान घायल हो गया है। हेलमेट पहने होने के कारण से फरमान को मामूली चोटें ही आयी हैं। उपनिरीक्षक संदीप शर्मा द्वारा मृतक इरफान का पंचायतनामा व पोस्टमोर्टम की कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े : पौड़ी में प्रेम प्रसंग का पता चलने पर चाची और भतीजे ने फांसी लगाकर दी जान

0 Comments