अगर आप अप्रैल में नैनीताल घूमने आने का प्लान कर रहे है, तो ये ख़बर आपके लिए बेहद ख़ास है। ख़बर को पूरा पढ़ना ना भूले।
उत्तराखंड : अगर आप अप्रैल में नैनीताल घूमने आने का प्लान कर रहे है, तो ये ख़बर आपके लिए बेहद ख़ास है। सरकार ने देश के विभिन्न शहरों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जारी गाइडलाइन के बाद नैनीताल जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन ने इससे निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब शहर के एंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही पर्यटकों को शहर में एंट्री मिल पाएगी। इस दौरान पर्यटकों के रैंडम कोरोना जांच भी की जाएगी।
बता दें कि एक बार फिर देश के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। जिस की रोकथाम को लेकर शासन ने एडवाइजरी जारी कर 12 राज्यों से पहुंचने वाले पर्यटक को आरटीपीसीआर जांच कराना अनिवार्य कर दिया है। बढ़ते खतरे को देखते हुए अब जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन ने भी संक्रमण की रोकथाम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। पहली अप्रैल से शहर में पूर्व की तरह ही कोरोना जांच और अन्य अभियान चलाये जाएंगे।
प्राप्त जानकारी अनुसार, अस्पताल पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि कोरोना जांच अभियान चलाने के लिए अस्पताल कर्मियों की टीमें गठित कर ली गयी है। शहर के भवाली रोड और कालाढूंगी रोड में बारापत्थर के पास कैम्प लगाया जाएगा। जहां से पर्यटकों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा।
साथ ही पर्यटकों की रेंडम रैपिड एंटीजन जांच की जाएगी। टीम सुबह से शाम तक एंट्री पॉइंट पर तैनात रहेंगी। इसके अलावा अस्पताल में भी आरटीपीसीआर जांचों को बढ़ाया जाएगा। साथ ही जल्द शहर के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर होटल कर्मियों, टूरिस्ट गाइड और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों की कोरोना जांच की जाएगी।
2 Comments
West Bengal sa news sand karta chats hu sir chinmoy tewary 9474571426
ReplyDeleteI like your news
ReplyDelete