बुधवार को ऋषिकेश एम्स से आई रिपोर्ट में कोटद्वार में एक वृद्ध समेत 7 लोग कोरोना संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया है।
पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को ऋषिकेश एम्स से आई रिपोर्ट में कोटद्वार में एक वृद्ध समेत 7 लोग कोरोना संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर उपचार शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े : सतपुली मल्ली के समीप कार दुर्घटना में महिला की मौत, 4 गंभीर
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, सीएमओ पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि कोटद्वार के नजीबाबाद रोड क्षेत्र में एक महिला, बदरीनाथ रोड क्षेत्र में एक युवती, बीईएल कालोनी क्षेत्र में एक युवक, कालाबड़ क्षेत्र में एक वृद्ध, पटेलमार्ग क्षेत्र में एक व्यक्ति, कुंभीचौड़ क्षेत्र में एक युवती और कलालघाटी क्षेत्र में एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमितों के सीधे संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में 26 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी
जानकारी मिली है कि सभी कोरोना पॉजिटिव लोग पिछले दिनों पौड़ी जिले में आये थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त लोगों का सौंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा था। जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने जनता से कोविड-19 गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है।
यह भी पढ़े : कोटद्वार में 13 नए संक्रमित समेत प्रदेश में मिले 128 संक्रमित, दो मरीजों की मौत
यह भी पढ़े : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी कोरोना पॉजिटिव
0 Comments