कोटद्वार की बॉलीवुड उर्वशी रौतेला को एक बार फिर ट्रोल्स ने अपना शिकार बनाया और जो वजह थी उससे साफ हो गया कि ट्रोल्स बिना कुछ जाने सिलेब्स को अपना शिकार बना लेते हैं।
मनोरंजन : उत्तराखंड देवभूमि के जिले पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपने फैंस के साथ दिलचस्प तस्वीरें शेयर करती दिखाई दे जाती हैं। बता दें, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला जब भी स्पॉट होती हैं, तो उनका हमेशा ही नया लुक या स्टाइल देखने को मिलता है।
ये हसीना उन ऐक्ट्रेसेस में से एक है, जो अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से भी कतराती नहीं है और यही तो एक असली फैशनिस्टा की पहचान होती है। उनकी इस खूबी को दुनिया के कई लग्जरी ब्रैंड्स भी रेकग्नाइज़ करते हैं, तभी तो ये अदाकारा इनके लिए फोटोशूट्स करती रहती है और इससे जुड़ी तस्वीरें भी फैन्स के साथ साझा करती हैं।
जानकारी मुताबिक़, न्यूज़ पोर्टल अनुसार आपको बता दें, ऐसी ही एक तस्वीर उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की, जिसमें उनका लुक सुपर ग्लैमरस नजर आ रहा है। फोटो में उर्वशी को Versace के सिल्क मेड ब्रालेट टॉप और उसके साथ मैचिंग की प्रिंटिड ऐंड प्लीटिड डिजाइन की शॉर्ट स्कर्ट में देखा जा सकता है। इस कंटेम्पररी आउटफिट में उर्शवी रौतेला जबरदस्त खूबसूरत लग रही थीं।
यह भी पढ़े : Indian Idol 12 गढ़वाल के पवनदीप का गाना सुन भड़के अनु मलिक, शो छोड़ भागे
फोटो देखकर अंदाजा लगाना आसान है कि उर्वशी ने इस खूबसूरत आउटफिट को पहनकर अपनी गॉरजस पिक ट्रायल रूम में खींची थी। इसके साथ उन्होंने फन फिल्ड कैप्शन भी लिखा था, जिसमें उन्होंने फैन्स को उन्हें RautelaVersace कहने के लिए कहा। फोटो देख फैन्स ने तो मानो तारीफों की बारिश कर दी। किसी ने उन्हें 'राजकुमारी' कहा, तो किसी ने इस हसीना के लिए खुलेआम प्यार तक जाहिर कर दिया।
यह भी पढ़े : उर्वशी रौतेला ने पोस्ट कर दी ऐसी तस्वीर, लोगों ने उड़ाया जमकर मजाक
यह भी पढ़े : गढ़वाल की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कराया अपने आलीशान घर का नजारा, देखें वीडियो
लोगों ने किया ट्रोल
हालांकि, कुछ लोग इस बात को समझने में नाकामयाब रहे कि उर्वशी इस आउटफिट को ट्रायल के लिए पहनी थीं। इस वजह से ट्रोल्स का ध्यान सिर्फ आउटफिट के पीछे दिख रहे टैग पर ही जाकर अटका रहा। इसी को उन्होंने बेस बनाते हुए अदाकारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि 'ये तो भाड़े के कपड़े हैं' या 'टैग निकालना भूल गई'। वैसे ट्रोल्स क्या कहते हैं और क्या नहीं, इससे उर्वशी को कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है, वह तो अपने बिंदास अंदाज और गॉरजस लुक्स की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करना जारी रखती हैं।
0 Comments