उत्तराखंड : कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, जानिए क्या किए बड़े वादे

कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वर्चुअल रैली कर घोषणा पत्र जारी किया।साथ ही बीजेपी सरकार पर हमला बोला।


उत्तराखंड : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने प्रत्याशी उतार चुकी है। इसके बाद अब सियासी दलों की ओर से चुनावी वादों की बयार बहना शुरू हो गई है। इसी क्रम में कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वर्चुअल रैली कर घोषणा पत्र जारी किया।साथ ही बीजेपी सरकार पर हमला बोला।

प्रियंका गांधी ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बने के बाद 200 यूनिट बिजली फ्री बिजली दी जाएगी। साथ ही स्नात्तकोत्तर छात्रों को पांच लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत पद आरक्षित, सरकारी नौकरी में लगी रोक और वर्तमान में 57 हजार रिक्त पदों को पहले साल भरा जाएगा। शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली राशि दो गुनी की जाएगी। राज्य पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे दिया जाएगा।

कांग्रेस का घोषणा पत्र


  • गैस की कीमत ₹500 से पार नहीं होगी
  • चार लाख रोजगार 5 सालों में दिलवाए जाएंगे
  • पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा , पर्यटन पुलिस एक अलग से फोर्स बनाई जाएगी
  • 40% सरकारी नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • पुलिस विभाग में भी 40% पद महिलाओं को दिए जायेंगे
  • आशा वर्कर्स का मानदेय डेढ़ गुना बढ़ाया जाएगा
  • कोरोना की वजह से जो परिवार कमजोर हो गए , उन कमजोर परिवारों के लिए 40,000 की मदद सालाना दी जाएगी।
  • स्वास्थ्य को मजबूत किया जाएगा ड्रोन की मदद से पहाड़ी इलाकों में दवाइयां पहुंचाई जाएंगी
  • सरकार बनने के पहले वर्ष 200 unit तक बिजली मुफ्त दी जाएगी, इसके पश्चात चरणबद्ध तरीके से यह छूट बढ़ाई जायेगी।
  • स्नातकोत्तर छात्रों को मिलेंगे 5 लाख रूपये के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सरकारी नौकरी में लगी रोक को तत्काल हटाया जाएगा और वर्तमान में 57 हजार रिक्त पद है जिनको पहले साल में भरा जायेगा।
  • राज्य में लोकायुक्त व्यवस्था को लागू किया जायेगा।
  • पुलिस विभाग में रिक्त पदों को तत्काल भरा जायेगा, जिसमें 40 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।
  • अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में ब्लॉक कैडरव्यवस्था को लागू किया जाएगा।प्रदेश में समुचित शिक्षा ढांचा विकसित करने के लिए शिक्षा बजट में वृद्धि की जाएगी।
  • शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली राशि दोगुनी की जाएगी, साथ ही प्रत्येक शहीद परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
  • राज्य पुलिस कर्मियों को 4600 रूपये का ग्रेडपे दिया जाएगा।
  • भूस्खलन को एक उद्योग और व्यापार के रूप में मानता और मरने सम्मान प्राप्त हो अवैध खनन को बंद किया जाए 2017 की नीति को और अधिक बेहतर बनाकर हमराज समय वृद्धि करेंगे।
  • 3d मॉडल पर काम होंगे जो प्रोड्यूस प्रोसेस और पार्टनर पर आधारित होंगे।
  • ग्राम उद्यमिता के माध्यम से शुक्ष्म एवं लघु लोगों को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • राज्य की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी।चीनी हमने मिलो का आधुनिकीकरण किया जाएगा और गन्ना किसानो के बकाया भुगतान की प्रक्रिया में सुधार किया जाएगा जिसे की गन्ना भुगतान समय से किया जा सके।
  • किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर राजनीतिक द्वेष के मुकदमे लगाए गए थे वह सभी वापस लेंगे।
  • हमको भरने के लिए अगले 5 साल में निर्यात को 3 गुना तक बढ़ाने के लक्ष्य के साथ राज्य के दोनों प्रमुख हवाई अड्डों में निर्यातकों की सुविधा के लिए कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे।
  • क्या सिंगल विंडो सिस्टम से उसका रिव्यू किया जाएगा तथा इसे और प्रभावी बनाया जाएगा।
  • साहित्य और रंगमंच विधाओं के प्रोत्साहन के लिए उत्तराखंड साहित्य अकादमी फिल्म अकादमी और उत्तराखंड रंग कला अकादमी की स्थापना की जाएगी।
  • मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा सभी वृद्धजनों को पेंशन दी जाएगी
  • बद्री गाय का संरक्षण कर दुग्ध उत्पादन को बढ़ाया जाएगा और गाय गंगा योजना फिर से शुरू कर आवारा पशुओं के लिए बालों का निर्माण किया जाएगा। 

Post a Comment

1 Comments

  1. खानकु नि च भूसा अर बणिया छिन मूषा। हिमाचल प्रदेश की तरह काम होगा तो हमारा प्रदेश आगे बढ़ेगा।

    ReplyDelete