अर्शी खान नैशनल टेलीविजन पर जल्द ही अपना स्वयंवर रचाते हुए दिखेंगी और इसके लिए मेकर्स ने उन्हें अप्रोच भी किया है। एक सोर्स ने ईटाइम्स टीवी को बताया, 'मेकर्स पहले ही इस शो की तैयारी कर चुके हैं।
मनोरंजन : अर्शी खान भले ही 'बिग बॉस 11' (Bigg Boss 11) में भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं, लेकिन जितनी पॉप्युलैरिटी उन्हें 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) से मिली, उतनी 11वें सीजन से नहीं मिली थी। अब तो अर्शी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और खबर आ रही है कि वह जल्द ही एक नया रियलिटी शो करने जा रही हैं।
यह भी पढ़े : Indian Idol 12 गढ़वाल के पवनदीप का गाना सुन भड़के अनु मलिक, शो छोड़ भागे
जानकारी मुताबिक़, बताया जा रहा है कि अर्शी खान नैशनल टेलीविजन पर जल्द ही अपना स्वयंवर रचाते हुए दिखेंगी और इसके लिए मेकर्स ने उन्हें अप्रोच भी किया है। एक सोर्स ने ईटाइम्स टीवी को बताया, 'मेकर्स पहले ही इस शो की तैयारी कर चुके हैं। शहनाज गिल के स्वयंवर के बाद चैनल चाहता है कि नया सीजन भी टीआरपी में हिट रहे। अर्शी खान की वजह से 'बिग बॉस 14' की टीआरपी को काफी फायदा पहुंचा था और ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि स्वयंवर भी हिट रहेगा।'
कहा जा रहा है कि अर्शी खान स्वयंवर के लिए तैयार हैं और इसे राहुल महाजन होस्ट करते दिखेंगे। स्वयंवर का नाम फिलहाल 'आएंगे तेरे सजना' सीजन 1 विद अर्शी खान (Aayenge Tere Sanja season 1 with Arshi Khan).
यह भी पढ़े : गढ़वाल के गायक पवनदीप राजन पर फूटा फैंस का गुस्सा, TRP के लिए.....
अर्शी खान ने हाल ही मुंबई में अपने लिए एक घर खरीदा, जिसके लिए उन्होंने सलमान खान और 'बिग बॉस' का शुक्रिया अदा किया था। हालांकि इस घर को खरीदने के लिए अर्शी को काफी कुछ दांव पर लगाना पड़ा था।
यह भी पढ़े : अमिताभ बच्चन को मिला FIAF 2021 अवॉर्ड, ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने!
हमारे सहयोगी 'ई टाइम्स' से खास बातचीत में अर्शी खान ने कहा, 'मैं लंबे समय से घर खरीदने का मन बना रही थी। 2019 में मैंने अपने लिए यह 2BHK घर बुक भी कर लिया था। लेकिन तभी कोविड-19 की मार पड़ गई। मेरे पास काम नहीं था और पैसे खत्म हो रहे थे। मैं आर्थिक रूप से बहुत संपन्न नहीं हूं, इसलिए मेरी परेशानी ज्यादा हो गई। खुशकिस्मत हूं कि मुझे एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो मिल गया। इसके बाद 'बिग बॉस 14' में काम मिला और मेरी मदद हो गई।'
शादी करने के लिए बेताब हैं अर्शी खान
अब ये बात तो हर कोई जानता है कि अर्शी खान अपने होने वाले पति से मिलने के लिए कितनी बेताब हैं। बिग बॉस 14 के घर में कई बार अर्शी खान अपने होने वाले राजकुमार के बारे में बात कर चुकी हैं। अर्शी खान बिग बॉस की उन सदस्यों में से हैं जो नेशनल टीवी पर फ्लर्ट करने से बाज नहीं आती हैं।
बिग बॉस 14 में अर्शी खान अभिनव शुक्ला, अली गोनी और राहुल वैद्य के साथ कई बार फ्लर्ट कर चुकी हैं। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि स्वयंवर में अर्शी खान का ये अंदाज भी देखने को मिलेगा।
0 Comments