वीडियो में दिख रहा है कि फिल्म पीकू के दौरान अमिताभ और दीपिका टीम की बाकी कास्ट के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं। तभी दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन को लेकर कहती हैं, 'यह मेरा खाना चुराते हैं।'
मनोरंजन : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिक पादुकोण उन बॉलीवुड एक्ट्रेसज़ में से एक हैं जो किसी भी मौके पर मस्ती करना नहीं छोड़ती हैं। फिर चाहें वो उनके पति हों, पैपराज़ी हों या कोई सीनियर एक्टर। दीपिका कहीं भी किसी के भी साथ मस्ती करना शुरू कर देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड के ऐसे एक्टर की खिंचाई करती दिख रही हैं जिनके सामने खड़े होने से भी लोग कांपने लगते हैं।
जानकारी मुताबिक़, आपको बता दें, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्म पीकू (Piku) में एक साथ नजर आए थे। फिल्म की रिलीज के दौरान का एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का अभिनेत्री दीपिका का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर एक गंभीर आरोप लगाती दिख रही हैं।
हालांकि वो ऐसे सीरियसली नहीं कर रही हैं। वीडियो में अमिताभ बच्चन भी दीपिका के आरोप का जवाब बड़े की मज़ेदार तरीके से देते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि अमिताभ और दीपिका एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे हुए हैं। तभी एक्ट्रेस अमिताभ की तरफ इशारा करते हुए तपाक से कहती हैं, ‘ये मेरा खाना चुराते हैं’। पहली बार में अमिताभ, दीपिका की बात ठीक से समझ नहीं पाते हैं और पूछते हैं ‘मैं क्या..?’ इसके बाद दीपिका अपनी बात फिर से दोहराती हैं और कहती हैं, ‘ये मेरा खाना चुराते हैं’।
दीपिका की बात सुनकर वहां सभी हंसने लगते हैं। एक्ट्रेस के इस आरोप पर ‘बिग बी’ जवाब देते हैं ‘तो इसमें खराबी क्या है? हम साधारण से लोग हैं दिन में तीन बार खाना खाते हैं, लेकिन ये हर तीन मिनट में खाना खाती हैं। पर हैरानी की बात ये है कि खाना जाता कहां है? क्योंकि ये हैं बिल्कुल दुबली पतली’।
यह भी पढ़े : Indian Idol 12 गढ़वाल के पवनदीप का गाना सुन भड़के अनु मलिक, शो छोड़ भागे
बिग बी की बात सुनकर ख़ुद दीपिका भी हंसने लगती हैं। आपको बता दें दीपिका और अमिताभ का ये थ्रोबेक वीडियो उनकी फिल्म ‘पीकू’ के प्रमोशन के दौरान का है जिसमें दोनों साथ नज़र आए थे।
कौनसी हैं अपकमिंग फिल्में
बात अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्मों की करें तो वो जल्दी ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म चेहरे में नजर आएंगे। वहीं आलिया भट्ट और रणबीर के साथ ब्रह्मास्त्र भी उनके खाते में है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण जल्दी ही 83 में नजर आएंगी। फिल्म में उनकी जोड़ी पति रणवीर सिंह के साथ दिखेगी। दीपिका पादुकोण जल्दी ही शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में नजर आएंगी।
यह भी पढ़े : अमिताभ बच्चन को मिला FIAF 2021 अवॉर्ड, ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने!
इसके अलावा शकुन बत्रा की एक फिल्म में भी दीपिका फैन्स को दिखेंगी। फिल्म में दीपिका के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे। इन दोनों फिल्मों के अलावा दीपिका पहली बार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में दिखेंगी।
0 Comments